Last Updated: Monday, March 19, 2012, 14:23
काठमांडो : समलैंगिकों और किन्नरों के लिये एशिया के पहला खेल आयोजन नेपाल में होगा।
समलैंगिकों के अधिकारों के लिये लड़ने वाले नेपाल के प्रमुख समूह द ब्लू डायमंड सोसायटी ने कहा कि दो सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में ट्रैक और फील्ड, वालीबाल, फुटबाल, मार्शल आर्ट और टेनिस की स्पर्धायें होंगी।
ये खेल सितंबर के आखिर में होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 21:16