Last Updated: Friday, August 10, 2012, 17:36

मुम्बई : हैदराबाद में 23 अगस्त से न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में समाप्त श्रीलंका दौरे से खुद को अलग कर लिया था।
तेंदुलकर दो महीने के विश्राम के बाद फिर से मैदान पर दिखेंगे। वह हाल में श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे। राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद उनके जगह भरने की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सौंपी गई है।
टखने के आपरेशन से उबरने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी पंद्रह सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जबकि सुरेश रैना मध्यक्रम में रिजर्व बल्लेबाज होंगे।
चयनसमिति के वर्तमान अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आखिरी बार बैठक में भाग लिया क्योंकि सितंबर में क्रिकेट बोर्ड की वाषिर्क आम सभा में नई चयन समिति गठित की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से वीवीएस. लक्ष्मण के भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। विशेषकर पहला टेस्ट मैच उनके घरेलू शहर हैदराबाद में खेला जाना है। लेकिन इस 37 वर्षीय बल्लेबाज के चयन का मतलब है कि उनके संन्यास को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर फिलहाल विराम लग गया है।
यह अलग बात है कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि रैना उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों को भुनाने के लिए तैयार हैं। लेग स्पिनर पीयूष चावला का चयन चौंकाने वाला रहा क्योंकि वह 2011 विश्व कप के बाद से वह भारत की तरफ से नहीं खेले हैं।
घरेलू स्तर पर भी चावला का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा और वह पिछले सत्र में उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्राफी के सात मैचों में 23 विकेट ही ले पाए। उनका 72 से अधिक का स्ट्राइक रेट टीम में उनके स्थान पर सवाल पैदा करता है।
श्रीकांत हालांकि चावला के चयन को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देने के मूड में नहीं थे। चावला को अमित मिश्रा और राहुल शर्मा पर तरजीह दी गई। मिश्रा को फिटनेस संबंधी समस्या है और वह हरियाणा की अपनी टीम के लिए कम से कम गेंदबाजी करते हैं।
जहां तक शर्मा का सवाल है तो मुंबई पुलिस ने उन्हें रेव पार्टी में पकड़ा और उन्हें ड्रग लेने का दोषी पाया जिससे कि उनका मामला कमजोर पड़ गया। जहां तक इशांत का सवाल है तो एनसीए के फिजियो ने उन्हें फिट करार दिया जिसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैच के लिए टीम में रखा गया।
टेस्ट टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, आर अश्विन, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, पीयूष चावला, इशांत शर्मा और सुरेश रैना। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 17:36