Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 23:04

बेंगलुरू : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 232 रन बना लिए। इस तरह मेहमान टीम को अब तक 244 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
भारत की पहली पारी 353 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड को पहली पारी में 12 रनों की बढ़त मिली थी। जीतन पटेल 10 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि ट्रेंट बाउल्ट ने खाता नहीं खोला है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाए हैं। उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा को दो-दो सफलता मिली है।
इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 283 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज विराट कोहली (93) और कप्तान धौनी (46) ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की।
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कोहली को 103 रनों के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। कोहली ने 187 गेंदों पर शतक पूरा किया जिनमें 14 चौके और एक छक्का शामिल थे। कोहली के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है। कोहली ने धौनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़े।
धौनी के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। धौनी को 62 रन के निजी योग पर साउदी ने पगबाधा आउट किया। धौनी ने 94 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद जहीर खान और ओझा कुछ खास नहीं कर सके। जहीर को सात रन के निजी योग जबकि ओझा को खाता खोले बगैर साउदी ने विकेट कीपर क्रूगन वान वैक के हाथों कैच कराया।
भारत का अंतिम विकेट उमेश के रूप में गिरा, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने चार रन के निजी योग पर बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन 32 रन पर नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने सात जबकि डग ब्रेसवेल ने दो विकेट झटके । बोल्ट के खाते में एक विकेट गया। साउदी के टेस्ट मैच की एक पारी में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से दूसरे दिन सुरेश रैना 55, सहवाग 43, सचिन तेंदुलकर 17, चेतेश्वर पुजारा नौ और गौतम गम्भीर दो रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 17:53