न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं : उन्मुक्त

न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं : उन्मुक्त

न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं : उन्मुक्त मुंबई : जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन से उन्मुक्त चंद भले ही सीनियर टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गए हों लेकिन भारत की अंडर-19 विश्व चैम्पियन क्रिकेट टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा कि वह काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि वह भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

उन्मुक्त ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे और इयान चैपल तथा वसीम अकरम जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय कप्तानों का मानना है कि उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में जगह मिलनी चाहिए।

आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उन्मुक्त ने संवाददाताओं से कहा, हम विश्व कप जीतकर खुश हैं। 26 अगस्त मेरे लिए बड़ा दिन है। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने उस समय शतक लगाया जब मेरी टीम को सबसे अधिक जरूरत थी। मुझे भारत ए टीम में खेलने के लिए चुना गया है और मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हूं।

उन्होंने कहा, फाइनल अहम मुकाबला था और मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। कभी आप चल जाते हो और कभी नहीं। मैं भारत को 226 रन के लक्ष्य तक पहुंचाना चाहता था और मैं सफल रहा। मैं इसे लेकर काफी खुश हूं।

अगले महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड रवाना होने वाले उन्मुक्त ने कहा, मैं एक बार में एक टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहा हूं। मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं लेकिन अभी इसके बारे में सोचना नहीं चाहता। मैं भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।

भारत की अंडर-19 टीम के कोच भरत अरुण को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक परिपक्व होने की जरूरत है।

अरुण ने कहा, अंडर-19 अच्छा मंच है और लड़कों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है और साबित किया है कि वे अच्छे हैं। हमारे लड़के काफी प्रतिभाशाली हैं और किसी की भी बराबरी कर सकते हैं लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें अधिक परिपक्व होने की जरूरत है। अब एक स्तर आगे बढ़ना बड़ी चुनौती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 18:53

comments powered by Disqus