पटौदी के नाम पर क्रिकेट सीरिज चाहती हैं शर्मिला

पटौदी के नाम पर क्रिकेट सीरिज चाहती हैं शर्मिला

पटौदी के नाम पर क्रिकेट सीरिज चाहती हैं शर्मिलानई दिल्ली : अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला का नाम औपचारिक रूप से उनके दिवंगत पति मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखने में क्रिकेट बोर्ड की हिचक पर नाखुशी जताई है।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम पर 2007 में पटौदी ट्राफी देने का विचार पेश किया था जिसे भविष्य की भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के विजयी कप्तान को सौंपा जाना था।

वर्ष 1932 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहली टेस्ट श्रृंखला के 75 बरस पूरा होने के जश्न के तौर पर यह विचार पेश किया गया था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्राफी का नाम पटौदी के नाम पर रखने को आधिकारिक स्वीकृति नहीं दी है।

दो नवंबर को श्रीनिवासन को भेजे ईमेल में शर्मिला ने इस दिवंगत क्रिकेटर के सम्मान में पटौदी स्मृति लेक्चर की औपचारिकता में देरी और इस पूर्व भारतीय कप्तान से जुड़े कुछ कानूनी मुद्दों के हल में बोर्ड की हिचक के बारे में भी लिखा है।

शर्मिला ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा,‘प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने मुझे पत्र लिखा था और मैंने श्रीनिवासन को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या इसमें परिवार की कोई भूमिका है, क्या हम वक्ता का नाम सुझा सकते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि परिवार की इसमें कोई भूमिका नहीं है लेकिन यह प्रत्येक वर्ष होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 17:11

comments powered by Disqus