Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 16:18

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट ने पत्रकारों से उलझे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मीडिया से बेहतर संबंध बनाने की ताकीद की है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ अजित जयशेखरा ने एक रिपोर्ट में मलिंगा को मीडिया के साथ अपने बर्ताव में सुधार करने की सलाह दी है।
श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने मलिंगा को उनके आचरण पर सलाह देने के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पिछले सोमवार को मलिंगा ने पत्रकारों के साथ बदतमीजी की जब वह राष्ट्रीय क्रिकेटरों से जुड़े अनुबंध विवाद को सुलझाने के लिये बोर्ड के मुख्यालय पहुंचे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 16:18