Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 09:31
पर्थ : भारतीय पुरूष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए हुए मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 1- 4 से मिली शिकस्त से चार देशों के लैंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज हॉकी नाइंस में निचले पायदान पर रही।
राजपाल सिंह ने भारत के लिये एकमात्र गोल ब्रेक के बाद पेनल्टी कार्नर के जरिए किया। भारत ने पहले पांच मिनट दबदबा बनाए रखा लेकिन पाकिस्तानी टीम पहले बढ़त बनाने में सफल रही। पाकिस्तान को जितने मौके मिले, उसे भुनाते हुए पहले 12 मिनट में 2- 0 की बढ़त बना ली। कप्तान शकील अब्बासी ने सातवें मिनट में और मोहम्मद वकास ने 12वें मिनट में गोल कर भारत के हाथों से मैच छीन लिया।
इसके बाद पाकिस्तान के लिए गोल आसानी से हुए जिसमें फरीदी अहमद ने 17वें मिनट और वकास ने 21वें मिनट में अपना दूसरा तथा टीम का चौथा गोल किया।
भारत के विकास शर्मा को पेनल्टी कार्ड दिखाने के कारण बाहर कर दिया गया जिससे पाकिस्तान ने छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। अब्बासी ने पेनल्टी पर बैकहैंड से भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पस्त करते हुए मैच का पहला गोल किया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:01