परगट को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड - Zee News हिंदी

परगट को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड



जालंधर : सुरजीत सिंह हाकी सोसाइटी की ओर से भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान तथा पंजाब सरकार के खेल विभाग के निदेशक परगट सिंह को यहां लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

 

पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री तीक्ष्‍ण सूद ने इस पूर्व ओलंपियन को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार के रुप में परगट को एक लाख रुपये नकद, एक ट्राफी तथा एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। परगट ने हालांकि नकद पुरस्कार को सुरजीत हाकी सोसाइटी को यह कह कर वापस कर दिया कि वह इस पैसे को जरूरतमंद बच्‍चों के बीच वितरित कर दें।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 13:57

comments powered by Disqus