Last Updated: Monday, April 29, 2013, 18:16
नासिक : एशियाई खेलों की पदक विजेता लंबी दूरी की धावक कविता राउत ने आज यहां विवाह कर लिया। ग्राम हरसूल की रहने वाली कविता ने महेश तुंगार से विवाह किया जो महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी में इंजीनियर हैं।
कविता ने संवाददाताओं से कहा कि विवाह के बाद भी वह लंबी दूरी की धाविका के रूप में अपना कैरियर जारी रखेंगी। कविता ने कहा कि ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना उनका सपना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 18:16