पर्थ की पिच पर बीयर पार्टी! - Zee News हिंदी

पर्थ की पिच पर बीयर पार्टी!

नई दिल्ली : एक टीवी चैनल पर दिखाई जाने वाली फुटेज से विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें दिखाया गया कि पर्थ में स्टेडियम में मैदानकर्मी उसी पिच पर बीयर पी रहे हैं जहां कुछ घंटे बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट खेला जाना है।

 

फुटेज में दिखाया गया कि तीन या चार मैदानकर्मी विकेट पर बीयर कैन के साथ बैठे हैं और भारत के टीवी चैनल ने कहा कि उसे यह फुटेज अपने सूत्र के जरिए प्राप्त हुआ है। इन विजुअल में कुछ स्टाफ नंगे पैर हैं जिनके बाद स्टेडियम में जाने का मान्यता कार्ड है जबकि अन्य के पास कोई कार्ड नहीं है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इस मुद्दे को देखना चाहिए।

 

शुक्ला ने कहा, ‘यह गंभीर मुद्दा है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को इसे देखना चाहिए। यह मेजबान क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी है कि विकेट ठीक रहे। यह उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है तो उन्होंने कहा, ‘यह टीम प्रबंधन का काम है। अगर कोई शिकायत है तभी हम इसे उठा सकते हैं। हम टीम प्रबंधन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 23:37

comments powered by Disqus