Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 16:10
सिडनी : भारतीय टीम के 2014-15 दौरे पर पर्थ के वाका मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला जायेगा । वाका पर 1974 के बाद से लगातार टेस्ट होते रहे हैं लेकिन इस बार भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का कोई मैच वहां नहीं होगा । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट एडीलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा ,‘ अगले सत्र में विश्व कप भी होना है लिहाजा कार्यक्रम कुछ अलग है । कुछ प्रांत निराश होंगे कि उन्हें टेस्ट मैच नहीं मिला । वाका में भले ही टेस्ट नहीं हो रहा लेकिन 2014-15 में वहां चार वनडे मैच खेले जायेंगे ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 16:10