Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 04:06
ज़ी न्यूज ब्यूरो पर्थ: मेलबर्न और सिडनी के बाद भारत अब पर्थ टेस्ट भी हार गया है। मैच के पहले ही दिन ऑलआउट होनेवाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी रविवार को घुटने टेक दिए। इस तरह से भारत को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 37 रनों से हरा दिया। इस प्रकार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से आगे हो गई है।
भारत की दूसरी पारी 171 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली ने 75 रन बनाए। इसके बाद राहुल द्रविड़ 47, गौतम गम्भीर 14, वीरेंद्र सहवाग 10, सचिन तेंदुलकर आठ, आर.विनय कुमार छह और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दो रन बनाए। वी.वी.एस. लक्ष्मण, जहीर खान और इशांत शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए जबकि उमेश यादव बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया की ओर से बेन हिल्फेनहास ने सबसे अधिक चार, पीटर सिडल ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट झटके। रेयान हैरिस के खाते में एक विकेट गया।
भारत की पहली पारी में बनाए गए 161 रनों के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इस प्रकार आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 208 रनों की बढ़त मिली थी।
First Published: Sunday, January 15, 2012, 17:29