पवार ने क्रिकेट संस्था में वापसी के दिए संकेत

पवार ने क्रिकेट संस्था में वापसी के दिए संकेत

पवार ने क्रिकेट संस्था में वापसी के दिए संकेत मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को क्रिकेट प्रशासन में वापसी की अटकलों को हवा दी जब उन्होंने कहा कि वह भविष्य में किसी खेल संस्था से जुड़ सकते हैं।

बीसीसीआई में वापसी के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल मैं बीसीसीआई से नहीं जुड़ा हूं इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता। भविष्य में मैं किसी खेल संस्था के साथ जुड़ सकता हूं।’ आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने जांच लंबित होने तक बोर्ड में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करने का फैसला किया जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि पवार एमसीए चुनाव लड़ सकते हैं।

नियमों के मुताबिक अगर किसी को देश में क्रिकेट की संचालन संस्था में पदाधिकारी बनना है तो उसका बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इकाई का प्रतिनिधित्व करना जरूरी है। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक सितंबर में होनी है जिसमें चुनाव होने की संभावना है। पवार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नजरिये का समर्थन किया कि राजनीति और खेल को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल संस्थाओं के साथ लंबे समय तक जुड़े होने के दौरान उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया।

पवार ने कहा, ‘मैं वर्षों से खेल से जुड़ा रहा हूं लेकिन कभी राजनीति को खेल में नहीं लाया। प्रधानमंत्री ने जब यह कहा कि राजनीति को खेल के साथ नहीं मिलाना चाहिए तो वह सही थे।’ इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी विवाद पर पवार ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। आईपीएल टीमों के कुछ मालिक भी इस विवाद में संदेह के घेरे में आ गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 21:43

comments powered by Disqus