पहलवानी: क्वालीफाई किए बिना पदक का दावा - Zee News हिंदी

पहलवानी: क्वालीफाई किए बिना पदक का दावा

नई दिल्ली : लंदन ओलम्पिक शुरू होने में केवल चार माह का समय रह गया है और भारत का एक भी पहलवान इस महाकुंभ के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया है लेकिन कुश्ती अधिकारियों का दावा है कि भारत इस बार भी ओलम्पिक कुश्ती का पदक जीत कर लायेगा।

 

भारतीय पहलवानों के लिए क्वालीफाई करने और फिर ओलम्पिक में पदक जीतने का सुनहरा और करीब करीब अंतिम अवसर कजाखस्तान के एस्टाना में आयेगा जब 28 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाले क्वालीफायर मुकाबलों में भारतीय पहलवान तीनों वर्गो में अपना भाग्य आजमायेगें।

 

इस प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गो में पहले दो स्थान पर आने वाले वाले पहलवानों को लंदन ओलम्पिक का टिकट मिल सकेगा । भारतीय पहलवान इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गो में भाग लेगा। इस मुकाबले से भाग लेने वाले पहलवानों का क्वालीफाई करने का अच्छा मौका इसलिये भी माना जा रहा है कि इसमें केवल एशिया के पहलवान ही भाग लेगें।
भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह का दावा है कि भारत के कम से कम आठ पहलवान ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लेंगे । उम्मीद है कि चार या पांच पहलवान फ्रीस्टाइल और तीन पहलवान ग्रीको रोमन और एक या दो महिला वर्ग से क्वालीफाई कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि फ्री स्टाइल वर्ग से सुशील कुमार और योगेश्वर दत के क्वालीफाइ करने की पूरी उम्मीद है।

 

ओलम्पिक पदक वितेता सुशील कुमार के गुरूा और द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके महाबली सतपाल का कहना है  ‘लंदन ओलम्पिक में पदक ही नहीं बल्कि हमें इस बार केवल स्वर्ण जीतने पर ही संतुष्टि मिलेगी । इस बार हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक ही है।’
सुशील की तैयारियों के बारे में पूछने पर सतपाल ने कहा कि उसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है हम स्वर्ण के लिये प्रयास कर रहे हैं । (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 14:16

comments powered by Disqus