पहला सेमीफाइनल बेंगलुरु- न्यू साउथ वेल्स के बीच - Zee News हिंदी

पहला सेमीफाइनल बेंगलुरु- न्यू साउथ वेल्स के बीच

बेंगलूरू. चैंपियंस लीग टी-20 का पहला सेमीफाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स टीम के बीच होगा. 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर  की उम्मीद है.

 

2009 की चैंपियन न्यू साउथ वेल्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. उसने कुल चार मैच खेले, जिनमें तीन जीते और एक में उसकी हार हुई. उसने त्रिनिदाद एवं टोबैगो, आईपीएल की मौजूदा उपविजेता मुंबई इंडियंस तथा मौजूदा चैम्पियंस लीग और आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को पराजित किया लेकिन केप कोबराज के हाथों उसे हार मिली थी.

 

वहीं 2010 का चैंपियंस लीग और आईपीएल का फाइनल खेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स के भी हौसले बुलंद हैं. अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स को हराकर बेंगलूर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उसने कुल चार मैच खेले, जिनमें से से दो में हार मिली जबकि दो में जीत. अपने ग्रुप में सबसे अधिक 762 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इसी के नाम है.

 

रॉयल चैलेंजर्स में क्रिस गेल और श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान से तेज शुरूआत की उम्मीद है वहीं मध्य क्रम में विराट कोहली अपना शानदार सफर जारी रखना चाहेंगे. इसके सौरव तिवारी, मयंक अग्रवाल तथा कप्तान डेनियल विटोरी जैसे बल्लेबाज हैं, जो मौके के लिहाज से बल्लेबाजी में माहिर हैं.

 

न्यू साउथ वेल्स की टीम में चैंपियंस लीग के इस संस्करण में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन,  स्टीवन स्मिथ, मोएजेज हेनरिक्स, कप्तान साइमन कैटिच और ड्वेन स्मिथ जैसे धुरंधर शामिल हैं. उम्मीद है कि गेल और वार्नर सरीखे बल्लेबाज इस मैच में जान फूंक देंगे.

First Published: Friday, October 7, 2011, 15:44

comments powered by Disqus