पहली जीत को बेताब बेंगलुरू - Zee News हिंदी

पहली जीत को बेताब बेंगलुरू

चेन्नई. अभी तक चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में समरसेट के खिलाफ पहली जीत चाहेगी. बेंगलूर के पास टूर्नामेंट में अपनी संभावनाओं को बनाए रखने का यह आखिरी मौका होगा.

 

पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की उपविजेता रही इस टीम ने ग्रुप-बी के दोनों शुरुआती मैच गंवाकर अपने लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर ली है. टीम इस समय अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है और अगर वह अपने बाकी दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी उसके लिए अगर-मगर की स्थिति बनी रहेगी.

 

पहले मैच में वारियर्स के खिलाफ 172 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद चैलेंजर्स को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौ  विकेट से रौंद दिया था. टीम की बल्लेबाजी तो ठीक हैं लेकिन गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप हैं.

 

पिछले दोनों मैचों में 172 और 169 रन बनाने के बावजूद टीम के गेंदबाज स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे.  बेंगलूर चैलेंजर्स के पास क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, सौरभ तिवारी, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. मगर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. नाइटराइडर्स के खिलाफ तो चैलेंजर्स के गेंदबाज केवल एक विकेट ही हासिल कर पाए.

 

टीम में डेनियल वेट्टोरी को छोड़कर चैलेंजर्स का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया है. अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखनी है तो गेंदबाजों को वेट्टोरी का साथ देना होगा.

 

दूसरी ओर समरसेट के दो मैचों से तीन अंक हैं. उसका पिछला मैच बारिश में धुल गया था. चैलेंजर्स के खिलाफ जीत उसके पांच अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. टीम में पीटर ट्रेगो और रूलोफ वान डर मर्व जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजी भी मजबूत है. लुइस ग्रेगरी, मुरली कार्तिक, जार्ज डाकरैल और अल्फांसो थामस के रूप में शानदार गेदबाज हैं.

First Published: Monday, October 3, 2011, 11:00

comments powered by Disqus