पहली पारी में न्यूजीलैंड से पिछड़ी इंडीज टीम

पहली पारी में न्यूजीलैंड से पिछड़ी इंडीज टीम

पहली पारी में न्यूजीलैंड से पिछड़ी इंडीज टीमकिंग्स्टन : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 51 रन से पिछड़कर 209 रन पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 59 रन बना लिए थे। उसके पास 110 रन की बढ़त है। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 260 रन बनाए थे।

पहले टेस्ट में 97 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल 42 रन बनाकर आउट हो गए जबकि ब्रेडले जान वाटलिंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों को नरसिंह देवनारायण ने पवेलियन भेजा। इससे पहले कीवी टीम ने लंच से पहले क्रिस गेल (आठ) को आउट करके वेस्टइंडीज को करारा झटका दिया। वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ मलरेन सैमुअल्स टिककर खेल सके जिन्होंने 123 रन बनाए। डग ब्रासवेल की गेंद पर वेगनेर ने डीप प्वाइंट में उनका कैच लपका। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 11:36

comments powered by Disqus