Last Updated: Monday, June 24, 2013, 23:46
लंदन : बारह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार को 135वें विश्व रैंकिंग वाले बेल्जियम के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस से हारकर प्रतिष्ठित बिम्बलडन प्रतियोगिता के पहले दौर में ही बाहर हो गए।
डार्सिस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश चैंपियन को 7-6 (7-4), 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर सनसनी मचा दी। नडाल पहली बार पहले ही दौर में हारकर किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता से बाहर हुए हैं। डार्सिस का अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास्ज कुबोत से होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 23:46