Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 15:34
इस्लामाबाद : भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर पाकिस्तानी टीम सोमवार रात को जब लाहौर के इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची तो उसका जोरदार स्वागत किया गया। पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया। उसने चेन्नई और कोलकाता में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले अपने नाम किए लेकिन दिल्ली में उसे हार मिली। इससे पहले पाक टीम ने ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भारत को 1-1 की बराबरी पर रोका था। पाकिस्तान ने 2005 के बाद पहली बार भारत को उसी के घर में हराया है।
टीम की सफलता से खुश प्रशंसक भारी संख्या में हवाई अड्डे पर मौजूद थे। वे नाच रहे थे और नारे लगा रहे थे। जैसे ही खिलाड़ी लाउंज से बाहर आए, प्रशंसकों ने उन पर फूलों की बरसात की। हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि इस जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए। मिस्बाह ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
टीम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जाका अशरफ भी स्वदेश लौटे। अशरफ ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और भारत के साथ भविष्य में क्रिकेट जारी रखने के लिए कूटनीतिक स्तर पर प्रयास करके आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 15:34