Last Updated: Monday, March 19, 2012, 15:09
नई दिल्ली : मिडफील्डर गुरबाज सिंह पाकिस्तान में नौ अप्रैल से तीन देशों का अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट खेलने जा रही भारत की 18 सदस्यीय डेवलपमेंट टीम की कप्तानी करेंगे। हाकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे अभी भी चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिये सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा मलेशिया भी भाग ले रहा है।
हाकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, भारत लाहौर में नौ से 13 अप्रैल तक होने वाले तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट में डेवलपमेंट टीम भेजेगा। इसके लिये सरकार की मंजूरी का इंतजार है। टीम का चयन बेंगलूर के साइ सेंटर में किया गया। मनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम गोलकीपर: पी टी राव, नानक सिंह। डिफेंडर: रूपिंदर पाल सिंह, हरबीर सिंह, अमित रोहिदास। मिडफील्उर : गुरबाज सिंह , मनप्रीत सिंह, कोथाजीत सिंह, गुरमेल सिंह, एम बी अय्यपा , एस के उथप्पा, धरमवीर सिंह, नितिन थिमैया। फारवर्ड: चिंगलिनसाना सिंह, आकाशदीप सिंह, प्रधान सोमन्ना, पी एल थिमन्ना, एम जी पूनाचा।
स्टेंड: राहुल शिल्पकार, स्टानले विक्टर मिंज, रोकी लोचाब, मनदीप सिंह। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 23:40