पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब किया बराबर

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब किया बराबर

डरबन : पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बाह उल हक (80) और इमरान फरहत (93) के बीच चौथे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की बदौलत आज यहां चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीकी टीम किंग्समीड नौ विकेट पर 234 रन ही बना सकी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने आठ गेंद रहते सात विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की जिससे श्रृंखला का फैसला पांचवें और अंतिम वनडे से ही होगा जो रविवार को बेनोनी में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं हुई, उसने 33 रन पर तीन विकेट खो दिये थे। लेकिन कप्तान मिस्बाह और फरहत के बीच चौथे विकेट के लिये 153 रन की शानदार भागीदारी से टीम श्रृंखला बराबर करने में सफल रही। शोएब मलिक ने नाबाद 19 और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 11 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रोबिन पीटरसन ने दो जबकि डेल स्टेन, लोनवाबो सोतसोबे और रोरी क्लेनवेल्ट के नाम एक एक विकेट रहा। इससे पहले मेजबान टीम की ओर से कप्तान एबी डिविलियर्स (75) और डेविड मिलर (67) ने अर्धशतक जमाने के बाद पांचवें विकेट के लिये 115 रन की भागीदारी निभायी।

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की लिये समस्या तब शुरू हुई जब बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने मैच की पहली दो गेंदों पर विकेट हासिल किये। उन्होंने पहले हाशिम अमला को और फिर कोलिन इंग्राम को योर्कर पर आउट किया।

जुनैद खान ने फिर ग्रीम स्मिथ और फरहान बेहारडियन को पवेलियन भेजा जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 38 रन के अंदर चार विकेट खो दिये थे। इसके बाद डिविलियर्स और मिलर ने मिलकर पारी को संभाला। मिलर ने 77 गेंद में सात चौके से 67 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 108 गेंद का सामना कर 75 रन की पारी में पांच चौके जड़े। इरफान ने 46 रन, जुनैद ने 45 रन और आफ स्पिनर सईद अजमल ने 42 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 22:42

comments powered by Disqus