पाकिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज - Zee News हिंदी

पाकिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज

अबू धाबी:पाकिस्तान ने कप्तान मिसबाह उल हक और उमर अकमल के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को बुधवार को  अबू धाबी स्टेडियम में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन विकेट से हरा दिया। मिसबाह ने 66 रन बनाए जबकि अकमल ने नाबाद 61 रन बनाए।

 

श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाया था। पाकिस्तान ने 47.2 ओर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।

 

पाकिस्तान की ओर से मिस्बा उल हक ने 66 और उमर अकमल ने नाबाद 61 रनों का योगदान दिया। मिस्बा ने 99 गेंदों में पांच चौके लगाए जबकि अकमल ने 60 गेंदों में आठ चौके लगाए। मिस्बा और अकमल के बीच पांचवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई।

 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने 14, असद शफीक ने 26, यूनिस खान ने 34 और शाहिद अफरीदी ने चार और सोहेल तनवीर ने एक रन का योगदान दिया जबकि शोएब मलिक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

 

इससे पहले कुमार संगकारा (78) और एंजेलो मैथ्यूज (61) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 218 रन बनाए। मैथ्यूज और संगकारा के अलावा थिसिरा परेरा ने 25 रनों का योगदान दिया।

 

श्रीलंकाई टीम ने अपने चार विकेट 46 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद संगकारा और मैथ्यूज ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़कर अपनी टीम को अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्थिति की ओर पहुंचाया।

 

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (3), कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (12), दिनेश चांडीमल (7), चमारा सिल्वा (1), असंथा मेंडिस (2) और लसिथ मलिंगा (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए।

 

पाकिस्तान की ओर से सोहेल तनवीर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उमर गुल, जुनैद खान, सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला।

 

इस श्रृंखला में पाकिस्तान ने 3-1 की बढ़त बना ली है। उसने पहला, तीसरा और चौथा एकदिवसीय मुकाबला अपने नाम किया था जबकि श्रीलंकाई टीम ने दूसरा मैच जीता था।

 

इस सीरीज का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन वर्ष 2009 के आतंकवादी हमले को देखते हुए श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान दौरा करने से इंकार कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 09:08

comments powered by Disqus