पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना सुरक्षित: मिसबाह

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना सुरक्षित: मिसबाह

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना सुरक्षित: मिसबाहजोहानिसबर्ग: कप्तान मिसबाह उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कहा कि पाकिस्तान को दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी की स्वीकृति मिलनी चाहिए।

चार साल पहले लाहौर में श्रीलंका के क्रिकेटरों को लेकर जा रही बस पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला का आयोजन नहीं हुआ है। इस हमले में आठ स्थानीय लोग मारे गए थे और मेहमान टीम के छह खिलाड़ी घायल हुए थे।

मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया का इतना बड़ा देश है और दुनिया को देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एक ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं और सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है। लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिलना चाहिए। टीम मैनेजर नावेद अकरम चीमा ने भी मिसबाह से सहमति जताते हुए कहा कि देश में सुरक्षा की स्थिति बाहरी दुनिया जितना समझती है उससे बेहतर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 09:31

comments powered by Disqus