'पाक की घरेलू सीरीज की मेजबानी करे भारत' - Zee News हिंदी

'पाक की घरेलू सीरीज की मेजबानी करे भारत'



लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए बीसीसीआई से भविष्य में पाकिस्तानी टीम की घरेलू श्रृंखलाओं की मेजबानी करने के लिये कहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने पिछले सप्ताहांत दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के सामने यह पेशकश की थी।

 

सूत्रों ने कहा, अशरफ ने श्रीनिवासन से कहा कि यदि भारतीय बोर्ड मेजबान की भूमिका निभाने के लिये तैयार होता है तो पाकिस्तान भविष्य की अपनी घरेलू श्रृंखलाओं को भारतीय सरजमीं पर खेलना चाहेगा।

 

उन्होंने कहा, अशरफ ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार से यह भी कहा कि यदि भारत पाकिस्तान के घरेलू मैचों की मेजबानी के लिये तैयार हो जाता है तो पीसीबी इससे जुड़े सभी खर्चों को उठाने के लिये तैयार है।

 

सूत्रों ने कहा, साफ है कि अशरफ भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली चाहते हैं और उनका मानना है कि यदि भारत पाकिस्तान के घरेलू मैचों की मेजबानी के लिये तैयार हो जाता है तो फिर दोनों बोर्ड के बीच का तनाव खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से 2009 से अपनी घरेलू श्रृंखलाएं तटस्थ स्थानों पर खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 17:39

comments powered by Disqus