पाक के खिलाफ एकदिवसीय खेलेंगे तेंदुलकर!

पाक के खिलाफ एकदिवसीय खेलेंगे तेंदुलकर!

पाक के खिलाफ एकदिवसीय खेलेंगे तेंदुलकर!नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। एक टेलीविजन चैनल ने शुक्रवार को यह दावा किया।

‘हेडलाइन्स टुडे’ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 18.66 की औसत से रन बनाने वाले तेंदुलकर ने अपने भविष्य को लेकर चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल के साथ चर्चा की है।

चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस सीनियर बल्लेबाज ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ वन डे श्रृंखला में खेलने की इच्छा जताई है और चयनकर्ता उनकी योजना के अनुसार चलना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पिछले साल अप्रैल में भारत की विश्व कप जीत के बाद बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं।

चैनल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मार्च में होने वाली श्रृंखला से पहले अपनी फार्म हासिल करने के लिए एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। इस संबंध में जब पीटीआई ने पाटिल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका अनुबंध उन्हें चयन मसलों पर मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं देता।

चैनल ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तेंदुलकर के वनडे में खेलने के फैसले पर बात की। गांगुली ने कहा,‘मैं इससे हैरान नहीं हूं। यदि वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिर तक खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उनका फार्म में रहना जरूरी है और फार्म में लौटने के लिए वनडे सबसे बेहतर माध्यम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलना होगा।’

उन्होंने कहा,‘मैं नहीं समझता कि कोई चयनकर्ता कभी उन्हें संन्यास लेने या बाहर करने के बारे में कहेगा। मैं नहीं जानता कि यह सही है या गलत। वह क्या चाहता है इसका फैसला वही करेगा।’

गांगुली ने कहा कि यदि तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेलने का फैसला किया है तो फिर वनडे में खेलने से उन्हें फार्म में लौटने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा,‘यदि उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेलने का फैसला किया है तो आठ वनडे मैच से उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। यदि आप रन बनाते हो तो टेस्ट मैचों के लिए आप बेहतर मानसिक स्थिति में रहोगे। यदि वह वन डे में अच्छा प्रदर्शन करता है तो टेस्ट मैचों में उसे इसका फायदा मिलेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 22:57

comments powered by Disqus