`पाक को हराने के लिए सभी विभागों में सुधार जरुरी`

`पाक को हराने के लिए सभी विभागों में सुधार जरुरी`

`पाक को हराने के लिए सभी विभागों में सुधार जरुरी`दुबई : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने आज यहां कहा कि यदि उनकी टीम को कल से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में पाकिस्तान को हराना है तो उसे सभी विभागों में सुधार करना होगा। आस्ट्रेलिया फिर से एकदिवसीय प्रारूप में दबदबा बनाना चाहता है। हाल में इंग्लैंड के हाथों 0-4 की हार से पहले तक वह शीर्ष पर काबिज था लेकिन अब वह आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गया है जो उसकी सबसे कम रैंकिंग है।

हसी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा कि उनके साथियों को पाकिस्तान के गेंदबाजों और साथ ही बल्लेबाजों से निबटने के लिये तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्ररक्षण में टीम को अधिक आक्रामक होना पड़ेगा। हसी ने इसके साथ ही कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों से भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान का स्पिन विभाग काफी मजबूत है और उसने मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी और सईद अजमल को टीम में रखा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 10:00

comments powered by Disqus