Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 12:34

मेलबर्न : ओलंपिक रजत पदक विजेता हॉलैंड ने आज यहां पाकिस्तान को 5-2 से करारी शिकस्त देकर छह साल बाद चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। आठ बार की चैंपियन्स ट्राफी विजेता हॉलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और आसान जीत दर्ज की। उसने 2006 में स्पेन में खिताब जीता था। इसके बाद वह पहली बार फाइनल में पहुंची है।
स्ट्राइकर बिली बाकेर ने दूसरे मिनट में गोल करके हालैंड का खाता खोला। उन्होंने 32वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल करके हॉलैंड को मध्यांतर तक 3-1 से आगे रखा। इस बीच सेवरियानो वान एस ने 20वें मिनट में गोल दागा था। हॉलैंड ने बीच में आत्मघाती गोल भी किया जिससे गोल अंतर कम हुआ। वेलेंटिन वर्गा (46वें मिनट) और राबर्ट केम्परमैन (61वें मिनट) ने मैदानी गोल करके पाकिस्तान की रही सही उम्मीदों को समाप्त कर दिया।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरा गोल आखिरी मिनट में शकील अब्बासी ने किया।
हॉलैंड फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 12:34