पाक क्रिकेटरों को वेतन में बढोतरी की उम्मीद --Pakistan players expecting pay hike

पाक क्रिकेटरों को वेतन में बढोतरी की उम्मीद

पाक क्रिकेटरों को वेतन में बढोतरी की उम्मीद कराची : पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों को उम्मीद है कि चैम्पियंस ट्राफी के लिये रवानगी से पहले 2013 के नये अनुबंध देते समय पीसीबी उनके वेतन में बढोतरी करेगा। कुछ खिलाड़ियों के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें वेतन में बढोतरी की उम्मीद है क्योंकि दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तरह उनके पास कमाई के और जरिये नहीं हैं।

सूत्र ने कहा ,‘‘ दो सीनियर खिलाड़ी बोर्ड को खिलाड़ियों के वेतन में इजाफे के लिये मनाने में लगे हैं लेकिन पीसीबी ने अभी फैसला नहीं लिया है ।’’ पिछले साल पीसीबी ने खिलाड़ियों की मासिक तनख्वाह में 25 प्रतिशत और तीनों प्रारूपों में मैच फीस में 10 फीसदी इजाफा किया था। इसके बाद ए श्रेणी के क्रिकेटरों की तनख्वाह 3,13,000 और बी श्रेणी वालों की 2,18,000 हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 13:28

comments powered by Disqus