पाक क्रिकेटर अब्दुल रहमान पर अनिश्चतकालीन बैन

पाक क्रिकेटर अब्दुल रहमान पर अनिश्चतकालीन बैन

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल रहमान पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बायें हाथ के इस स्पिनर पर गांजा सेवन करने के लिये प्रतिबंध लगाया था जिसके बाद पीसीबी ने यह कदम उठाया।

ईसीबी के रहमान पर लगाये गये प्रतिबंध पर पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, वह चैंपियन्स लीग में नहीं खेलेगा और घरेलू क्रिकेट में भी किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकता है। रहमान को 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक निलंबित किया जाएगा। उन्हें पहले ही चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट की सियालकोट स्टालियन्स की टीम से हटा दिया गया है।

पाकिस्तानी एसोसिएट प्रेस ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, हमने ईसीबी से इस मामले से संबंधित हर तरह की जानकारी देने के लिये कहा है। एक बार दस्तावेज मिलने के बाद हम इस पर फैसला करेंगे। तब तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाएगा। रहमान ने काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट और नाटिंघमशर के बीच खेले गये मैच के दौरान आठ अगस्त को नमूना उपलब्ध कराया था उसमें गांजा सेवन का पता चला था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 21:26

comments powered by Disqus