Last Updated: Friday, August 17, 2012, 19:26
लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं।
शोएब ने शुक्रवार को कहा कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उनसे कहता है तो वह कोचिंग पद संभालने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, क्रिकेट अब भी मेरे लिए जुनून है और मैं इस खेल से जुड़ा रहना चाहता हूं। कल तक मैं खिलाड़ी था और आज मैं कोच बन सकता हूं।
उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान क्रिकेट को कुछ वापस देना चाहता हूं। यदि बोर्ड मुझसे बात करता है तो मैं राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच बनना चाहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 19:26