पाक क्रिकेट टीम के मालिशिये से यौन उत्पीड़न!

पाक क्रिकेट टीम के मालिशिये से यौन उत्पीड़न!

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मालिशिये पर आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के दौरान लंदन के एक होटल की महिलाकर्मी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे जिसके बाद उसे तुरंत ही स्वदेश भेज दिया गया था। पाकिस्तानी टीम इसी होटल में ठहरी थी। सूत्रों के अनुसार मालिशिया मलंग अली को इस बहाने स्वदेश भेज दिया गया था कि पाकिस्तान में उसकी पत्नी बीमार है। सूत्रों ने कहा, ‘होटल प्रबंधन ने पाकिस्तानी टीम अधिकारियों को सूचित किया था कि उनकी एक महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करायी कि टीम के मालिशिये ने उसका यौन उत्पीड़न किया। ’

उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने इसके बाद जांच की और पाया कि मलंग के खिलाफ लगाये गये आरोपों में दम है। इसके बाद किसी तरह की कानूनी जटिलताओं से से बचने और पाकिस्तानी क्रिकेट को एक और शर्मनाक स्थिति से बचाने की खातिर मलंग को तत्काल स्वदेश भेज दिया गया था। ’

सूत्रों ने बताया कि पीसीबी ने मलंग से स्वदेश लौटने के बाद पूछताछ की और उसे पद से बख्रास्त कर दिया। लेकिन पीसीबी मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा कि मालिशिये के खिलाफ इस मामले में जांच की गयी और उसका स्थानान्तरण किया गया। दिलचस्प बात यह है कि पांच साल पहले मलेशिया में हुए आईसीसी युवा विश्व कप के दौरान इसी मालिशिये पर एक खिलाड़ी के कमरे से नकद और अन्य मूल्यवान सामान चोरी करने के आरोप लगे थे। सूत्रों ने कहा, ‘मलंग को तब निलंबित किया गया था लेकिन कुछ खिलाड़ियों से करीबी के कारण उसकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हो गयी। ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 12:59

comments powered by Disqus