पाक क्रिकेट फैंस को 3000 वीजा जारी करेगा भारत,india-Pakistan bilateral cricket, India vs Pakistan, Cricket news

पाक क्रिकेट फैंस को 3000 वीजा जारी करेगा भारत

पाक क्रिकेट फैंस को 3000 वीजा जारी करेगा भारतनई दिल्ली : भारत ने 25 दिसंबर से भारत और पाक के बीच शुरू हो रही सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के नागरिकों को 3000 वीजा जारी करने का फैसला किया है।

भारत पहली बार पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रेमियों को कई शहरों का वीजा देने को राजी हो गया है बशर्ते उन्हें मैचों के टिकट, यात्रा के टिकट और होटल में रिजर्वेशन की पर्ची दिखानी होगी।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।

नयी दिल्ली में खेले जाने वाले मैच के लिए एक हजार वीजा जारी किए जाएंगे जबकि बेंगलूर, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होने वाले प्रत्येक मैच के लिए 500 वीजा जारी होंगे।

यह श्रृंखला 25 दिसंबर 2012 से छह जनवरी 2013 तक चलेगी और इस दौरान तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेट प्रेमी को पैदल सीमा पार :वाघा में यह सुविधा उपलब्ध: करने की इजाजत नहीं होगी लेकिन वे बस, रेल या विमान से यात्रा कर सकते हैं।

पिछले एक महीने में गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति की कई बैठकों के बाद यह फैसला किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि वीजा जारी करने से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी क्योंकि अतीत में भारत में मैच देखने के लिए आने के बाद कई पाकिस्तानी गायब हो चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर-दिसंबर 2007 में हुई पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत आए पाकिस्तान के 12 पुरुष स्वदेश वापस नहीं लौटे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 20:21

comments powered by Disqus