पाक खिलाडियों की मदद करेंगे मियांदाद

पाक खिलाडियों की मदद करेंगे मियांदाद


कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को टी-20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये श्रीलंका भेजा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक (क्रिकेट) मियांदाद ने कहा कि मैं यह बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि श्रीलंका में टीम के साथ पूरा सहयोगी स्टाफ है।

डेव वाटमोर बल्लेबाजी कोच हैं कि मोहम्मद अकरम गेंदबाजी और जूलियन फाउंटेन फील्डिंग कोच हैं। मैं कोच के तौर पर नहीं जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा काम वहां जाना और खिलाड़ियों का मनोबल बढाना है। यदि किसी खिलाड़ी को तकनीकी समस्या है तो वह मेरे पास सलाह के लिए आ सकता है। पीसीबी ने कहा है कि मियांदाद वहां खिलाड़ियों से बात करेंगे और सलाह देंगे कि विश्व कप के दबाव से कैसे निपटा जाए। एक अधिकारी ने कहा कि वह बल्लेबाजी कोच के रूप में वहां नहीं जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:19

comments powered by Disqus