पाक दौरे पर नहीं जाएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

पाक दौरे पर नहीं जाएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

पाक दौरे पर नहीं जाएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीमढाका : बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि उसकी क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों से फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) प्रमुख नजमुल हसन ने ढाका में पत्रकारों से कहा,‘बांग्लादेश अभी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा।’

उन्होंने कहा,‘हमने पाकिस्तान की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद तथा वहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हमारे लोगों की चिंता को ध्यान में रखकर यह फैसला किया।’

बांग्लादेश ने इससे पहले कहा था कि वह 12 और 13 जनवरी को लाहौर में एक ट्वेंटी-20 मैच और एक एकदिवसीय मैच खेलेगा। मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद कोई भी विदेशी क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई।

पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच दुबई या लंदन में खेलने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने 22 दिसंबर को कहा था कि बांग्लादेश ने दौरे की पुष्टि कर दी है लेकिन हसन ने कहा कि बांग्लादेश ने अब पाकिस्तान को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

हसन ने कहा,‘हमने तीन दिन पहले पाकिस्तान को पत्र भेजकर अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है। हमने अभी इंतजार करने का फैसला किया है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 16:44

comments powered by Disqus