Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 12:15
एजेंसी. भारत से प्रशासनिक विवाद के कारण चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी छिन गई है पर फिलहाल इसके आयोजन के लिए कोई आगे नहीं आया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने स्पष्ट कर दिया हा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का दावा नहीं करेगा.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, एफआईएच ने भारत से इसकी मेजबानी दो हॉकी संघों के विवाद के कारण छीन ली थी.
पाकिस्तान हॉकी के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा, 'हमारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम समय में दावा करने का कोई इरादा नहीं है.' उन्होंने कहा कि पीएचएफ वर्तमान परिस्थितियों में इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है.
बाजवा ने कहा, 'यहां तक कि यदि हम इस पर विचार भी करते हैं तो भी भाग लेने वाले देश पाकिस्तान में खेलने को लेकर सुरक्षा मसला उठाएंगे.'
भारत से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीने जाने पर बाजवा ने टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह भारतीय हॉकी से जुड़े लोगों का आंतरिक मसला है और हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन वो इतना जरूर चाहते हैं यह मसला सुलझ जाए और भारत आगे प्रतियोगिताओं की मेजबानी करे, क्योंकि यह क्षेत्र में हॉकी के लिए अच्छा होगा.
पाकिस्तान इसके बजाय अपने यहां चार देशों का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहा है.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 17:46