पाक ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीती

पाक ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीती

लाहौर : पाकिस्तान ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप जीत ली जब भारत ने अपने कोच को दंडित करने के रैफरी के फैसले के खिलाफ मैदान छोड़ दिया ।

खचाखच भरे पंजाब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के 40 और भारत के 31 अंक थे जब भारत ने आगे खेलने से इनकार कर दिया ।

भारतीय कोच गुरमेल सिंह को रैफरी ने हरा कार्ड दिखा दिया था । रैफरी का कहना था कि कई फैसलों का विरोध करने के लिये बार बार मैदान में आकर वे मुकाबला बाधित कर रहे थे ।

गुरमेल दो बार मैदान पर आये थे । तीसरी बार पाकिस्तानी टीम ने उनके मैदान के भीतर आने का विरोध किया ।
तीखी बहस के बाद भारतीय टीम ने आगे नहीं खेलने का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:31

comments powered by Disqus