पाक ने रियाज के चयन का बचाव किया - Zee News हिंदी

पाक ने रियाज के चयन का बचाव किया

कराची : पाकिस्तान के कोच मोहसिन खान ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज के चयन का बचाव करते हुए ब्रिटिश मीडिया की आलोचना को गलत बताया। ब्रिटिश मीडिया ने रियाज के चयन की आलोचना की थी जिनका नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था।

 

मोहसिन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि पिछले साल इंग्लैंड में इस स्कैंडल के बाद क्या हुआ। लेकिन हम केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं तथा इस श्रृंखला को विवादों से मुक्त रखना चाहते हैं।’ रियाज को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था। मोहसिन ने कहा कि पीसीबी का खिलाड़ियों की जांच और उन्हें हरी झंडी देने की अपनी व्यवस्था है और जब चयनकर्ताओं को अनुमति मिली तभी उन्होंने रियाज का चयन किया।

 

उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरा मानना है कि जब बोर्ड खिलाड़ी को चयन के योग्य ठहरा देता है तो वह भी टीम के किसी अन्य सदस्य की तरह ही है। उसे पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की अपनी योग्यता के कारण टीम में लिया गया है तथा दुबई और अबुधाबी की पिचों पर उसकी उपस्थिति काफी अहम साबित होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 12:47

comments powered by Disqus