Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 12:18

सिडनी : पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर फवाद अहमद को इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के नागरिक बने पूर्व शरणार्थी अहमद ने टीम में जेवियर डोहर्टी की जगह ली। मुख्य चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा कि अहमद को स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई का जिम्मा सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘फवाद ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर लगातार विकेट लिये हैं। वह बहुत अच्छा और परिपक्व स्पिन गेंदबाज है।’ आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा।
टीम : माइकल क्लार्क (वनडे कप्तान), जार्ज बेली (टी20 कप्तान), फवाद अहमद, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम वोजेस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, शेन वाटसन। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 12:18