Last Updated: Monday, April 23, 2012, 07:48
कराची : पाकिस्तान दौरा ऐन समय पर स्थगित करने को लेकर आलोचना झेल रहे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुस्तफा कमाल ने कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल करने को लेकर उनकी संजीदगी पर शक नहीं किया जाना चाहिये।
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि वह टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने पर इसलिये राजी हुए थे कि बदले में पीसीबी आईसीसी के उपाध्यक्ष पद के लिये संयुक्त रूप से उनका नामांकन करता।
उन्होंने पाकिस्तानी चैनल से कहा, यह सरासर गलत है। मैं सिर्फ पाकिस्तान के सहयोग से आईसीसी उपाध्यक्ष नहीं बन सकता। मुझे आईसीसी के 10 में से सात देशों का समर्थन चाहिये।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ढाका हाई कोर्ट के फैसले का हवाला देकर पाकिस्तान का दो मैचों का दौरा स्थगित कर दिया। फैसले में पाकिस्तानी टीम के अगले चार सप्ताह तक बांग्लादेश जाने पर रोक लगाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 15:43