Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 08:10
लंदन : स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपने तीन शीर्ष खिलाड़ियों को जेल होने से स्तब्ध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर रखने के लिए सर्तकता विभाग के गठन का फैसला किया है। यह विभाग पीसीबी के नए अध्यक्ष जाका अशरफ द्वारा बनाया जाएगा।
अशरफ के हवाले से कहा गया है कि वो अब इस पर कड़ी नजर रखेंगे ताकि खिलाड़ी उन लोगों के संपर्क में ना आएं जो उन्हें ऐसे नकारात्मक धंधों की तरफ खीचते हैं। वो इस पर रोक लगाना चाहते हैं, इसे खत्म करना चाहते हैं। इसे एक सम्माननीय बोर्ड बनना होगा। हमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बाकी सभी बोर्ड के साथ मिलकर आगे बढना है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 13:42