पाक में हमें हराना भारत के लिए आसान नहीं: अजमल--India will find it difficult to beat us in Pakistan: Saeed Ajmal

पाक में हमें हराना भारत के लिए आसान नहीं: अजमल

पाक में हमें हराना भारत के लिए आसान नहीं: अजमलकराची : भारत में मिली सफलता से उत्साहित आफ स्पिनर सईद अजमल ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती दी है कि वह पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराकर दिखाये । अजमल ने कहा कि भारतीय टीम के लिये पाकिस्तान को उसकी धरती पर हरा पाना मुश्किल होगा ।

उन्होंने कहा कि हमने भारत के खिलाफ श्रृंखला को एक चुनौती के रूप में लिया । हमें लगा कि उन्हें उनकी धरती पर हराने से हम उनके सामने पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराने की चुनौती पेश करेंगे । उम्मीद है कि यह जल्दी ही होगा । अजमल ने दिल्ली में तीसरे और आखिरी वनडे में 24 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन मैन आफ द मैच भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिला। धोनी ने 36 रन बनाने के अलावा अच्छी कप्तानी की थी ।

अजमल ने कहा कि मैन आफ द मैच का पुरस्कार नहीं मिलने से वह निराश नहीं हैं ।

उन्होंने कहा कि मुझे इन चीजों की आदत हो गई है । मुझे आईसीसी पुरस्कार भी नहीं मिला था । मेरे लिये सबसे बड़ा ईनाम टीम का भारत में अच्छा प्रदर्शन था । उन्होंने कहा कि भारत में अच्छे प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास कई गुना बढा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 11:44

comments powered by Disqus