Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 12:34
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला शुरू किए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे में जबकि मुम्बई हमले की जांच जारी है और पाकिस्तान इसमें सहयोग नहीं कर रहा है, श्रृंखला आरम्भ करने और क्रिकेट सम्बंध बहाल करने की क्या आवश्यकता थी।
गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा, मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड श्रृंखला के बीच में विश्राम मिलना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा, भारत इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के साथ खेल रहा है और उसी समय पाकिस्तान भी भारत का दौरा करेगा तो खिलाड़ियों को सांस लेने तक की फुरसत नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों को अपनी चोटों से उबरने और बेहतर प्रदर्शन के लिए समय नहीं मिल पाएगा।
गावस्कर ने कहा कि जब मुम्बई हमले के दोषियों को सजा नहीं दी गई है तो ऐसे में क्रिकेट सम्बंध बहाल करने का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा, एक मुम्बईकर होने के नाते मैं कहूंगा कि जब दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है तो इसकी जल्दबाजी क्यों है। जब आपको कुछ हाथ लगे तब आप इसे बहाल कीजिए।
उल्लेखनीय है कि जब इंग्लिश टीम नवम्बर-दिसम्बर में चार टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलकर क्रिसमस के मौके पर स्वदेश लौटगी तो उसी दौरान खाली समय में भारत और पाकिस्तान के बीच यह श्रृंखला खेली जाएगी।
इसके बाद इंग्लिश टीम भारत के साथ जनवरी में पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 12:34