पिस्टोरियस की जमानत पर सुनवाई अंतिम दौर में

पिस्टोरियस की जमानत पर सुनवाई अंतिम दौर में

पिस्टोरियस की जमानत पर सुनवाई अंतिम दौर मेंप्रिटोरिया : अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के आरोपों का सामना कर रहे ओलंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस आज सुनवाई के लिए लौटे और तीन दिन की सुनवाई में अभियोजन पक्ष का मामला कमजोर पड़ने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जमानत मिल जाएगी। अभियोजन पक्ष ने इस फर्राटा धावक पर अपने घर पर वैलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की इरादतन हत्या करने का आरोप लगाया है।

पिस्टोरियस ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें बाथरूम के बंद दरवाजे से रीवा को गलती से मारा क्योंकि उन्होंने उसे चोर समझा था। आज अभियोजन पक्ष ने मजिस्ट्रेट डेसमंड नायर के समक्ष अपनी अंतिम बहस पूरी की जिन्हें अब फैसला करना है कि वह जमानत पर तुरंत फैसला करेंगे या इसे सप्ताहांत के बाद तक टालेंगे।

मुख्य अभियोजक गैरी नेल ने कहा कि पिस्टोरियस के हलफनामे से लगता है कि वह जो हुआ उसकी गंभीरता को नहीं समझते और उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 16:44

comments powered by Disqus