पिस्टोरियस के घर से मिला खून से सना क्रिकेट बल्ला--Bloodied bat found at Pistorius’ house, says report

पिस्टोरियस के घर से मिला खून से सना क्रिकेट बल्ला

पिस्टोरियस के घर से मिला खून से सना क्रिकेट बल्ला जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका पुलिस को पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता ऑस्कर पिस्टोरियस के घर से खून से सना क्रिकेट का बल्ला मिला है। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट में आज यह दावा किया गया। पिस्टोरियस पर वेलेंटाइन डे के दिन अपनी मॉडल प्रेमिका की हत्या करने का आरोप है।

स्टार ओलंपियन और पैरालंपियन पिस्टोरियस पर शुक्रवार को 29 वर्षीय रीवा स्टीनकैंप की हत्या का आरोप तय किया गया। रीवा की पिस्टोरियस के प्रीटोरिया स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के करीबी पुलिस सूत्रों ने इंडिपेंडेंट सिटी प्रेस समाचार पत्र को बताया कि रीवा की खोपड़ी में कई फ्रैक्चर थे।

एक सू़त्र ने समाचार पत्र से कहा, ‘‘बल्ले पर काफी खून लगा था।’’ पुलिस जांच कर रही है कि बल्ले का इस्तेमाल रीवा को मारने के लिए किया गया या फिर उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने बचाव में किया। रीवा को चार गोली मारी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 15:44

comments powered by Disqus