Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 09:46

लंदन : केविन पीटरसन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद जग गयी है क्योंकि इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने दावा किया कि इस विवादास्पद बल्लेबाज की वापसी का टीम स्वागत करेगी। कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और टीम के साथियों के साथ मतभेदों के कारण पीटरसन को टीम से बाहर कर दिया गया था।
पीटरसन कम वन डे मैच खेलना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कुछ एसएमएस करके उनमें स्ट्रास और कोच एंडी फ्लावर की आलोचना की थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस बीच स्ट्रास ने संन्यास की घोषणा कर दी। रिपोर्ट के अनुसार पीटरसन ने पिछले सप्ताहांत फ्लावर से बात की तथा अब इयोन मोर्गन और रवि बोपारा ने भी सकारात्मक बयान दिये हैं जबकि रिपोटरें में कहा जा रहा था कि ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत नहीं होगा।
मोर्गन ने कहा, मैं समझता हूं कि प्रत्येक उसे वापस टीम में चाहता है। आम जनता और क्रिकेट जगत भी उसे खेलते हुए देखना चाहता है। बोपारा ने कहा, उसे फिर से इंग्लैंड की टीम में देखना अच्छा होगा। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। हम जानते हैं कि वह कितना जोरदार खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि सब कुछ उसके अनुकूल होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:46