Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 15:56

ऑकलैंड : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने में चोट के कारण छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। न्यूजीलैंड दौरा कर रही इंग्लिश टीम के सदस्य इस चोट के कारण बाकी बचे मैचों के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में भी नहीं खेल सकेंगे।
पीटरसन के हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी और आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीटरसन ने घुटने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनके पैर का स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि उनकी चोट गम्भीर है और इससे उबरने में उन्हें छह से आठ सप्ताह का समय लग सकता है।
पीटरसन के मौजूदा श्रृंखला से बाहर होने के बाद अब इंग्लिश टीम प्रबंधन मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए जॉनी बेयर्सट्रॉ को टीम में शामिल करने पर मजबूर हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 15:56