Last Updated: Monday, August 13, 2012, 14:52
लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने केविन पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है।
श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए पीटरसन की जगह जॉनी बेयरस्टॉ को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है।
पीटरसन ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रनों की पारी खेली थी। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। हुसैन का कहना है कि इस पारी के बाद पीटरसन पर सबकी निगाहें थीं।
वेबसाइट `यूरो स्पोर्ट डॉट कॉम` ने हुसैन के हवाले से लिखा है, मैं थोड़ हैरान हूं कि कोई खिलाड़ी पिछले मैच में 149 रन बनाता है और अगले सप्ताह उसे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया जाता है।
इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है। पीटरसन के बाहर होने के बाद इंग्लिश टीम कमजोर हो गई है। बकौल हुसैन, इंग्लिश टीम उनके बिना कमजोर है। ग्रीम स्मिथ और दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के लिए पीटरसन का न खेलना अच्छा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने पीटरसन को अगले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम से इसलिए बाहर किया है क्योंकि पीटरसन ने टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोट एंडी फ्लावर के बारे में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को एसएमएस के जरिए अपमानजनक बातें कही है।
टीम की घोषणा करते समय इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पीटरसन ने एसएमएस में क्या लिखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 14:52