पीसीबी का फैसला बचकाना: अहसान मनी

पीसीबी का फैसला बचकाना: अहसान मनी

पीसीबी का फैसला बचकाना: अहसान मनीकराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनी ने आफ स्पिनर सईद अजमल का नाम नामित खिलाड़ियों की सूची में नहीं रखने पर आईसीसी पुरस्कार समारोह का बहिष्कार करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को बचकाना करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश का क्रिकेट बोर्ड हाशिये पर चला जाएगा।

मनी ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से कहा कि यह बचकाना हरकत है। उन्होंने कहा कि पीसीबी का अपने क्रिकेटर का समर्थन करना ठीक है और यह उनका अधिकार है। लेकिन समारोह का बहिष्कार करन से हम हाशिये पर चले जाएंगे।’’ मनी ने कहा, ‘‘फैसले का विरोध करने के लिए पीसीबी को अन्य मंच का सहारा लेना चाहिए था और भविष्य में इस तरह की शर्मिंदगी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उन्में आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में यह मुद्दा उठाना चाहिए था और इस साल की चयन प्रक्रिया की जांच की मांग करनी चाहिए थी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 10:52

comments powered by Disqus