Last Updated: Friday, December 14, 2012, 13:05
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। मैच फिक्सिंग में लिप्त पाये जाने के बाद प्रतिबंधित मलिक चाहते हैं कि बोर्ड राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच पर उनके नाम पर विचार के लिये अपना रूख स्पष्ट करे।
मलिक के कानूनी सलाहकार और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आफताब गुल ने कहा, ‘पीसीबी हमें स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है कि वे मलिक को इस पद के लिये योग्य मानते हैं या नहीं। हम इसके लिये उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।’ मलिक पर न्यायिक पंचाट ने 2000 में मैच फिक्सिंग के लिये आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 13:05