पीसीबी ने अफरीदी के लिए मनोचिकित्सक रखा--PCB ropes in psychologist to regain Afridi`s bowling form

पीसीबी ने अफरीदी के लिए मनोचिकित्सक रखा

पीसीबी ने अफरीदी के लिए मनोचिकित्सक रखाकराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी से पहले अनुभवी आल राउंडर शाहिद अफरीदी का गेंदबाजी में मनोबल बढ़ाने में मदद के लिये एक खेल मनोचिकित्सक रखा है।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अफरीदी को चैम्पियंस ट्राफी के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है लेकिन संकेत मिले हैं कि अगर वह प्रेसिडेंट्स कप के सीमित ओवर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो अंतिम चयन में उनकी अनदेखी की जा सकती है। अफरीदी ने कल नेशनल स्टेडियम में पीसीबी के खेल सलाहकार और मनोचिकित्सक मोइन उल हक के साथ समय बिताया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 15:01

comments powered by Disqus